07 तार्किक योग्यता प्रश्न | समस्या - समाधान (PROBLEM SOLVING)

समस्या - समाधान (PROBLEM SOLVING)

नीचे दी गई जानकारी का अधययन कर इन प्रश्नों के उतर दीजिए।
(i) P, Q, R, S, T, U और V केन्द्र की ओर मुंह किए एक वृत के गिर्द बैठे हें।
(ii) P, V और S के बीच हैं।
(iii) R, जो S के दाएं दूसरा है, Q और U के बीच हैं।
(iv) Q, T का पड़ोसी नहीं हैं।

Q:1) T का स्थान कौनसा है?
A R और V के बीच
B V के तुरंत बाएं
C R के बाएं दूसरा
D P के बाएं दूसरा

ANS


Q:2) R ओर U के बीच कोन हें?
A निर्धारित नहीं किया जा सकता
B S
C V
D इनमें से कोई नहीं

ANS


Q:3) निम्नलिखित में से सही कथन कौन सा है?
A V, P और S के बीच है
B S, V के बाएं दूसरा है।
C R, P के बाएं तीसरा हैं
D P, S के तुरंत बाएं है

ANS


Q:4) निम्नलिखित में से किस जोड़े का दूसरा सदस्य पहले सदस्य के तुरंत दाए बैठा है?
A QS
B PV
C RU
D VT

ANS


Q:5) निम्नलिखित में से गलत कथन कोनसा हें?
A R, U के तुरंत दाएं हें
B Q, R के तुरंत बाएं
C T, Q के दाएं से तीसरा है
D U, T के तुरंत बाएं है

ANS


नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िये और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
B, M, T, R, K, H और D, III टियर स्लीपर बर्थ वाले ट्रेन के एक डिब्बे में सफर कर रहे हैं। प्रत्येक का अलग-अलग व्यवसाय है, जैसे इंजीनियर, डोक्टर, आर्किटेक्ट, फार्मासिस्ट, वकील, पत्रकार ओर पैथोलॉजिस्ट। उन्होंने दो लोअर बर्थ, तीन मिडल बर्थ और दो अपर बर्थ संभाली हुई हैं। B इंजीनियर है अपर बर्थ पर नहीं है, आर्किटेक्ट एकमात्र ऐसा दूसरा व्यक्ति है जिसने B की तरह बर्थ ली हुई हैं, M और H मिडल वर्थ पर नहीं हैं और वे पेशे से क्रमश: पैथोलॉजिस्ट और वकील हैं। T फार्मासिस्ट है। D न तो पत्रकार है और न आकिटेक्ट। k की बर्थ डॉक्टर की तरह की है।

Q:6) निम्नलिखित में से कौन सा समूह मिडल बर्थ पर है?
A DKR
B DHT
C HKT
D DKT

ANS


Q:7) निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा लोअर बर्थ पर है?
A BD
B BR
C BT
D डाटा अपर्याप्त

ANS


Q:8) D का व्यवसाय क्या है?
A डॉक्टर
B इंजीनियर
C वकील
D फार्मासिस्ट

ANS


Q:9) आर्किटेक्ट कौन है? 
A D
B H
C R
D डाटा पर्याप्त

ANS


Q:10) निम्नलिखित में से व्यक्ति-बर्थ-व्यवसाय का कौन सा संयोजन सही है?
A R-लोअर-प्रकार
B R-लोअर- आर्किटेक्ट
C D-अपर-डॉक्टर
D K-अपर-वकील

ANS



Comments

Popular posts from this blog

03 Basic English MCQ | English Grammar Objective Question

13 Basic English MCQ | English Grammar Objective Question